APAAR ID CARD क्या होता है? APAAR ID CARD कैसे बनाएं, APAAR ID Consent Form Download

APAAR ID CARD KYA HAI KAISE BANAYE CONSENT FORN PDF DOWNLOAD

APAAR ID क्या होता है?

अपार आईडी 12 अंकों की एक पहचान प्रणाली है, जो छात्रों को प्रदान किया जाता है। APAAR का फुल फॉर्म ‘ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री’ होता है। यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत, भारत के छात्रों को प्रदान किया जाने वाला एक यूनिक कोड होता है। जो भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी कार्यक्रम का एक हिस्सा है।

अपार आईडी में छात्रों के सभी शैक्षणिक रिकार्ड्स डिजिटल रूप में रखे जाते हैं।

APAAR ID के क्या लाभ हैं?

अपार आईडी में छात्रों के सभी शैक्षणिक दस्तावेज डिजिटल रूप में जमा होते हैं। अर्थात कोई भी छात्र कभी भी, कहीं भी अपने किसी भी डॉक्युमेंट का उपयोग कर सकता है।

दूसरे शब्दों में कहें तो, किसी दूसरी संस्था में एडमिशन लेना हो, स्कॉलरशिप का लाभ लेना हो या किसी तरह की नौकरी में जाना हो तो उसके लिए अब अपने सभी डॉक्यूमेंट भौतिक (Physical) रूप में देने की आवश्यकता नहीं है। सिर्फ अपार आईडी दे कर अब ये सारे काम आसानी से किये जा सकते हैं। इसका सबसे बड़ा लाभ ये होता है कि कोई भी डॉक्यूमेंट खोने का डर नही होता।

APAAR ID के क्या उपयोग हैं?

12 अंकों के इस अपार आईडी का उपयोग निम्न परिस्थितियों में किया जा सकता है-

    • स्थानांतरण में
    • प्रवेश परीक्षाओं में
    • एडमिशन लेने में
    • स्कॉलरशिप का लाभ लेने में
    • क्रेडिट जमा करने तथा रिडीम करने में
    • एक संस्था से दूसरी संस्था में क्रेडिट ट्रांसफर करने में
    • इंटर्नशिप में
    • नौकरी के लिए आवेदन में
    • डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन (DV) में

अपार आईडी कैसे बनाएं?

छात्रों को अपार आईडी बनाने के लिए निम्न चरणों का पालन करना होगा-

यदि छात्र कक्षा 1 से कक्षा 12 तक का छात्र है-

    • अपने स्कूल या कॉलेज जाएं जहां आपका एडमिशन है।
    • अपने माता या पिता का सहमति पत्र (Consent Form) स्कूल या कॉलेज को उपलब्ध कराएं।
    • आपकी संस्था आपकी पहचान सत्यापित करेगी।
    • उसके बाद आपका स्कूल या कॉलेज यू डाइस प्लस पोर्टल पर जाकर छात्र का अपार आईडी जेनरेट करेगा।
    • अपार आईडी जेनरेट करने के बाद स्कूल कॉलेज, छात्रों को उपलब्ध कराएंगे।

शर्तें-

    • Udise+ पर छात्र/छात्रा का नाम जुड़ा होना चाहिये।
    • Udise+ पर अंकित नाम और जन्म-तिथि छात्र के आधार के अनुसार होनी चाहिए।

यदि छात्र 12th से ऊपर का छात्र है तो-

    • Digilocker Portal पर जाएं।
    • अगर पहले से Digilocker Account बना हुआ है तो login करें।
    • अगर पहले से Digilocker Account बना हुआ न हो तो पहले Digilocker Account बनाएं।
    • Digilocker में लॉगिन करने के बाद search document में जा कर APAAR सर्च करें।
    • नीचे सर्च रिजल्ट में आए हुए अपार के ऑप्शन पर क्लिक करके अपार आईडी GENERATE करें।

अपार आईडी के लिए CONSENT FORM भरना आवश्यक

क्लास 1 से क्लास 12 तक के छात्र, जो किसी भी राज्य के सरकारी या प्राइवेट स्कूल/कॉलेज में पढ़ते हैं। उन्हें अपार आईडी बनाने के लिए CONSENT FORM (सहमति पत्र) भर कर कर अपने स्कूल या कॉलेज में देना होगा। उसके बाद ही छात्रों के स्कूल/कॉलेज वाले उनका APAAR ID जेनरैट करेंगे। 

APAAR ID के लिए CONSENT FORM को आप नीचे दिए गए लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं। 

आपको बता दें कि ये कॉन्सेंट फॉर्म या सहमति पत्र हिन्दी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। 

क्या APAAR ID बनाना जरूरी है? न बनाएं तो क्या होगा?

बहुत सारे छात्रों के मन मे ये प्रश्न आता है कि क्या APAAR ID बनाना जरूरी है? अगर अपार आईडी न बनाएं तो क्या होगा?

याद रखें कि ये केंद्र सरकार की योजना है। और केंद्र सरकार ने पूरे भारत के हर छात्र का अपार आईडी बनाने का लक्ष्य रखा है। इसलिए अभियान चला कर अपार आईडी बनाने का काम चल रहा है। साथ ही इसका प्रचार-प्रसार भी हर माध्यम से किया जा रहा है।

क्लास 1 से क्लास 12 तक के छात्रों को अपार आईडी न बनाने से फिलहाल कोई नुकसान भले ही न हो। पर आने वाले समय में इसको बनाना बिल्कुल अनिवार्य कर दिया जाएगा। अभी भले ही रजिस्ट्रेशन या फॉर्म भरने में इसकी अनिवार्यता नहीं है। परंतु बहुत जल्द इसे हर अकैडमिक क्रियाकलाप के लिए अनिवार्य कर दिया जाएगा।

साथ ही ये भी जान लें कि क्लास 12 से ऊपर की पढ़ाई के लिए अपार आईडी पहले ही अनिवार्य कर दी गई है। जल्द ही क्लास 12 या उससे नीचे की कक्षाओं के लिए भी इसे अनिवार्य कर दिया जाएगा। इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि अविलंब अपना अपार आईडी जरूर बना लें। वैसे भी इसे बनाने से कोई नुकसान नहीं है, सिर्फ फायदे ही हैं।

APAAR ID बनाने में कितना पैसा लगता है?

अपार आईडी कार्ड बनाने में कोई शुल्क या पैसा नहीं लगता। ये सुविधा बिल्कुल निशुल्क है। चूँकि क्लास 1 से क्लास 12 तक के छात्र छात्राओं का अपार आईडी उनके स्कूलों को बनाना है, इसलिए हो सकता है किसी स्कूल में छात्रों से APAAR ID CARD के लिए पैसा की मांग की जाए। परन्तु छात्र इसका विरोध करें। क्योंकि सरकारी स्तर से इस कार्य के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क लेने का प्रावधान नहीं है।

APAAR ID की अनिवार्यता के संबंध में RTI का उत्तर

2 दिसंबर 2024 को APAAR ID की अनिवार्यता के संबंध में भारत सरकार के शिक्षा विभाग ने एक सूचना जारी किया है। आपको बता दें कि APAAR ID पर स्थिति स्पष्ट करने के लिए एक RTI दाखिल किया गया था। जिसके जवाब में शिक्षा विभाग ने सारी स्थिति स्पष्ट कर दी है। RTI के उत्तर की प्रति नीचे दी गई है, जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।

APAAR ID RTI COPY
APAAR ID RTI COPY

7 thoughts on “APAAR ID CARD क्या होता है? APAAR ID CARD कैसे बनाएं, APAAR ID Consent Form Download”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top